Vivo V40 और V40 Pro की भारत में एंट्री: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने भारत में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. विवो ने अपना नया स्मार्टफोन विवो वी40 और विवो वी40 प्रो जैसे दो स्मार्टफोन्स को देश में उतारा है. इस स्मार्टफोन में कई आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसके अलावा इन स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है.

कितनी है कीमत?

Vivo V40 Pro दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. ये फोन ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है. इसकी सेल 13 अगस्त से शुरू होगी.

वहीं Vivo V40 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. ये फोन ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में आता है. इसकी सेल 19 अगस्त से होगी.

Vivo V40 Pro और Vivo V40 के स्पेशीफिकेशन

Vivo V40 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन प्रोसेसिंग पावर और एफिशियंसी सुनिश्चित करता है। इस फोन में 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज उपलब्ध है। Vivo V40 Pro में ऑरा लाइट फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX921), 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हैं।

वहीं, Vivo V40 में 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC प्रोसेसर है। इसमें भी 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लेंस शामिल है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।

Vivo V40 सीरीज ब्लूटूथ 5.3, 5जी, GPS, वाईफाई, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, और प्रोक्सीमिटी सेंसर भी शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और धूल-पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक