वीवो ने भारत में वीवो Y36 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम, 5000 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसी खूबियों से पैक किया है. डिजाइन के मामले में भी फोन आकर्षक नजर आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड बॉडी डिजाइन और फ्लैट फ्रेम इस्तेमाल हुआ है. फोन को सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है. आइए जानते हैं Vivo Y36 के दाम और अन्य खूबियां.
Vivo Y36 की भारत में कीमत Vivo Y36 ने अपने इस फोन को भारत में 16,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है. वीवो के इस फोन को यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट , Flipkart और ऑफिशियल रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं.
Vivo Y36 स्टायलिश डिजाइन
Vivo Y36 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें यह स्लिम बॉडी और 2.5D कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. वीवो का यह फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक ऑफर करता है. रियर पैनल की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टायलिश ग्लासबैक दिया है. रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डायनेमिक डुअल रिंग दिया गया है. इसके साथ ही फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
डुअल सिम सपोर्ट वाला Vivo Y36 स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इसमें 6.64-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB RAM के साथ आता है.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 2MP का बुके लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें कई कैमरा मोड्स मिलते हैं. डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 15 मिनट में जीरो से 30 परसेंट तक चार्ज हो सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक