Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. ब्रांड ने Vivo Y58 5G की कीमतों में कटौती की है, जो दो महीने पहले ही लॉन्च हुआ था. यानी महज दो महीने में ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. Vivo Y58 5G दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

कम हुुई इस फोन की कीमत

वीवो के इस फोन का नाम Vivo Y58 5G है. इस फोन को कंपनी ने कुछ ही हफ्ते पहले 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है. इस वजह से इस फोन की कीमत अब सिर्फ 18,499 रुपये रह गई है.

वीवो के इस फोन की नई कीमत को वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया समेत तमाम अन्य शॉपिंग पार्टनर के प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया गया है. वीवो ने अपने इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स सनडरबैन्स ग्रीन और हिमालयन ब्लू कलर में लॉन्च किया है.

Vivo Y58 5G स्पेसिफिकेशंस और फिचर्स

Vivo Y58 5G में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन FHD+, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1024 निट्स है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. साथ में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. वर्चुअल रैम एक्सटेंड के जरिए रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक अपग्रेड किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Vivo Y58 5G में 6,000mAh की बैटरी है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर, IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं. डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 7.99 मिमी और वजन 199 ग्राम है.