मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के दतिया, मंडला और छतरपुर से सड़क हादसे के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां तेज रफ्तार ट्रक ने आदिवासी बच्ची को कुचला, तो दूसरी ओर रेत से भरा डंपर पेड़ से टकराया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। उधर रेत से भरे ट्रैक्टर ने किसान को रौंद डाला।
आदिवासी बच्ची को कुचला
रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर में सिटी कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड पेट्रोल पंप के पास एक ओवरलोड ट्रक ने 14 वर्षीय आदिवासी बच्ची शिवानी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा है कि, मृतक बच्ची अपने पिता संतू आदिवासी के साथ चक्की से आटा लेकर खेत जा रही थी। तभी ये हादसा हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर टीआई अरविन्द्र कूजुर पहुंचे ओरल ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू की। इधर संतू आदिवासी सागर जिले के कररापुरवा गांव का निवासी है और पिछले 20 सालों से राधे यादव के खेत की देखभाल कर रहे हैं।
मंडला में पेड़ से टकराया डंपर
पवन राय, मंडला। मंडला जिले के बम्हनी थाने के मांगा गांव के पास तेज रफ्तार रेत से भरा एक डंपर पेड़ से जा टकराकर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण हुई की हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच के अनुसार ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चला रहा था। जिसके कारण ये हादसा हुआ। वहीं घटना में घायल हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
रेत से भरे ट्रैक्टर ने किसान को रौंदा
रवि रायकवार, दतिया। दतिया में सेवड़ा-दतिया रोड पर कंजोली गांव में रेत से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कंजोली गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर रेत माफिया के ट्रैक्टरों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। जिससे उनके। हौसले बुलंद हो गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक