नितिन नामदेव, रायपुर। देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। इस खास मौके पर घर को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया था। जिसपर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री और बलौदा बाजार विधायक टंकराम वर्मा ने न सिर्फ स्थानीय बाजार से दिवाली के मिट्टी के दिए खरीदे, बल्कि घूम-घूम कर लोगों से और व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने और बढ़ावा देने की अपील की है।
मंत्री और बलौदा बाजार विधायक टंकराम वर्मा ने अपनी खरीददारी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंटाग्राम पर भी साझा किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री जी के #vocalforlocal के आह्वान को दोहराते हुए आप सभी से निवेदन करना चाहता हूँ। “विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर” भारत बनाने के लिए इस दीपावली देश के किसानों के श्रम और भारत की मिट्टी की महक जिसमें हो, ऐसे सामान को खरीदें और उसका प्रचार-प्रसार करें।
देखिए मंत्री टंकराम वर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट –
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बाजार में खरीदारी के दौरान लोगों से अपील की कि अपने घरों को केवल लोकल वस्तुओं और मिट्टी के दिए से रोशन करें। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” की भावना त्यौहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए अपनाई जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें