दिल्ली। वोडाफोन इंडिया लिमिटेड अब एक नए नाम से जानी जाएगी। कंपनी ने अपना नया नाम और लोगो लांच कर दिया है। अब कंपनी का नया नाम VI हो गया है।

कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बदलाव के बारे में बताया है। कंपनी ने कहा कि VI फ्यूचर रेडी है और अब इसी एक ब्रांडनेम के तहत दोनों कंपनियां बिजनेस करेंगी। कंपनी ने कहा है कि 4G के साथ साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है। जिसके जरिए वह बाजार में मजबूत भागीदार है। अब कंपनी कई नए और आकर्षक प्लांस के जरिए अपना मार्केट शेयर और बढ़ाएगी।

कंपनी ने कहा है कि वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद से देश भर में कंपनी की 4G कवरेज डबल हो गई है। कंपनी जल्द ही कई नए प्लान्स का ऐलान करेगी। वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक सीईओ रविंदर टक्कर ने कहा कि मुझे वीआई को पेश करने में खुशी हो रही है। ये ब्रांड हमारे ग्राहकों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।