Vodafone Idea Debt Details: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) का कर्ज दिसंबर 2024 तक सालाना 7 प्रतिशत बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें सरकारी स्पेक्ट्रम से जुड़ा कर्ज 2.14 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा बैंकों का कर्ज 2,300 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने बुधवार को जारी निवेशक प्रेजेंटेशन में कहा कि कर्ज में उछाल मुख्य रूप से सरकारी देनदारियों (वैधानिक देनदारियों) में बढ़ोतरी की वजह से है. इससे पहले, 30 मार्च को सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दी थी.
Also Read This: अमेरिका ने भारत की दिल खोलकर तारीफ कीः चीन पर 125% टैरिफ लगाने के बाद वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट बोले- इंडिया और हमारा रिश्ता…?

VI के ₹36,950 करोड़ बकाए को इक्विटी में बदलेगी सरकार (Vodafone Idea Debt Details)
इससे पहले VI ने घोषणा की थी कि सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम नीलामी बकाए ₹36,950 करोड़ को इक्विटी शेयरों में बदलेगी. यानी कंपनी पर जो भी बकाया है, उसके मूल्य का एक हिस्सा सरकार हासिल करेगी. इससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 49% हो जाएगी. हालांकि, प्रमोटरों के पास कंपनी का परिचालन नियंत्रण बना रहेगा.
वोडाफोन आइडिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि संचार मंत्रालय ने सितंबर 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज के तहत रूपांतरण को मंजूरी देते हुए 29 मार्च 2025 को एक आदेश जारी किया था. कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला.
कंपनी 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी (Vodafone Idea Debt Details)
इस प्रक्रिया के तहत, वोडाफोन आइडिया भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर, ₹10 प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी.
कंपनी ने कहा कि वह आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद इक्विटी जारी करने को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी.
Also Read This: IndiGo Market Cap 2025: इंडिगो एयरलाइंस ने रचा इतिहास, लेकिन डेल्टा ने फिर छीन लिया तमगा, जानिए कितने लाख करोड़ पहुंची मार्केट वैल्यू…
Vodafone Idea में 44.81 प्रतिशत की गिरावट (Vodafone Idea Debt Details)
बुधवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹7.12 पर बंद हुए. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में करीब 1.93 प्रतिशत, छह महीने में 22.52 प्रतिशत और एक साल में 44.81 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप ₹50,620 करोड़ है.
तीसरी तिमाही में ₹6,609 करोड़ का झटका (Vodafone Idea Debt Details)
वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹6,609 करोड़ का घाटा (समेकित शुद्ध घाटा) हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को ₹6,986 करोड़ का घाटा हुआ था. सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 5.40 प्रतिशत कम हुआ है.
Also Read This: अप्रैल में लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त टू-व्हीलर्स, एडवेंचर बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें