Vodafone Idea FPO Update : वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) ने 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खुला रहेगा. अब रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश फर्म GQG पार्टनर्स और SBI म्यूचुअल फंड इस FPO में कुल 800 मिलियन डॉलर (करीब 6,500 करोड़ रुपये) तक का निवेश करने पर विचार कर रहे हैं. Read More – Share Market Investment Tips: इस हफ्ते निवेशकों को रुला सकता है शेयर बाजार, जानिए क्या है कारण ?
अमेरिका की GQG भारतीय मूल के कार्यकारी राजीव जैन की ओर से संचालित कंपनी है. GQG ने Vodafone Idea के FPO में लगभग $500 मिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है. वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड इस एफपीओ में 20-30 करोड़ डॉलर निवेश करने पर विचार कर रहा है. जीक्यूजी और एसबीआई म्यूचुअल फंड दोनों संस्थागत कोटा के तहत निवेश पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, निवेश को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
Vodafone Idea 5G रोलआउट करने बना रहा योजना
वोडाफोन आइडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी 5जी को शुरू करने, 4जी सेवा में सुधार करने और करों और बकाया का भुगतान करने के लिए धन का उपयोग करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही यह धन उगाही कंपनी को अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में भी सक्षम बनाएगी.
कंपनी ने एफपीओ के लिए मूल्य दायरा ₹10 से ₹11 के बीच तय किया
एंकर निवेशक 16 अप्रैल को वोडाफोन आइडिया के एफपीओ में बोली लगा सकेंगे. कंपनी ने अपने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया है. निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप एफपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹11 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,278 का निवेश करना होगा.
VI निवेशकों और विश्लेषकों के साथ बातचीत करेगा
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ने 11 अप्रैल, 2024 को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) की स्वीकृति और फाइलिंग को मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एक रोड शो आयोजित करेगी. ऑफर का अंत, जिसमें वह निवेशकों के साथ-साथ विश्लेषकों से भी बातचीत करेगा.
एफपीओ क्या है?
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी ओर से स्टॉक एक्सचेंज में पहले से सूचीबद्ध कंपनी निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आमतौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है. आसान भाषा में समझें तो शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियां सेकेंडरी मार्केट में नए शेयर जारी कर फंड जुटाती हैं.
वोडाफोन आइडिया पर 2.10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज
वोडाफोन आइडिया वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है, जिस पर 2.10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. VI अपने प्रतिस्पर्धियों (जियो और भारती एयरटेल) से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सेवा और बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहता है. कंपनी फिलहाल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े प्रतिस्पर्धियों से काफी पीछे है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक