Vodafone Idea Shares: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज, 9 जनवरी को तेज उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 8 प्रतिशत बढ़कर ₹12.52 तक पहुंच गए था जो की अब +0.010 (0.087%) पर कारोबार कर रहा है. यह तेजी उस खबर के बाद आई है, जिसमें कंपनी को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया मामले में बड़ी राहत मिलने की जानकारी सामने आई.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसे टेलीकॉम विभाग से AGR बकाया को लेकर एक आधिकारिक पत्र मिला है. कंपनी के मुताबिक, FY 2006-07 से FY 2018-19 तक की अवधि से जुड़े उसके AGR बकाया को अब “फ्रीज” कर दिया गया है और इसके लिए एक नया लॉन्ग टर्म पेमेंट स्ट्रक्चर तय किया गया है. लंबे समय से भारी वित्तीय दबाव झेल रही कंपनी के लिए यह राहत बेहद अहम मानी जा रही है.
Also Read This: Share Market Down Update: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, 5 वजहों ने बिगाड़ा बाजार का मूड

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, जानिए क्या निवेश का यही मौका?
नया AGR बकाया पेमेंट प्लान
वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि प्रिंसिपल, ब्याज, पेनल्टी और पेनल्टी पर ब्याज समेत कुल AGR बकाया का भुगतान तीन चरणों में किया जाएगा.
पहले चरण में कंपनी को मार्च 2026 से मार्च 2031 तक अगले छह वर्षों के लिए हर साल अधिकतम ₹124 करोड़ का भुगतान करना होगा. दूसरे चरण में मार्च 2032 से मार्च 2035 तक चार वर्षों के लिए सालाना ₹100 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. इसके बाद, शेष AGR बकाया का भुगतान मार्च 2036 से मार्च 2041 के बीच छह बराबर वार्षिक किस्तों में किया जाएगा.
कंपनी ने यह भी बताया कि टेलीकॉम विभाग ने AGR बकाया की दोबारा समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति का फैसला अंतिम होगा और पुनर्मूल्यांकन के बाद तय की गई राशि का भुगतान भी मार्च 2036 से मार्च 2041 के बीच बराबर किस्तों में किया जाएगा.
Also Read This: आज खुलेगा भारत कोकिंग कोल का IPO, प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स
सरकार पहले ही दे चुकी है बड़ी राहत
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि वोडाफोन आइडिया का AGR बकाया ₹97,695 करोड़ पर फ्रीज किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत कंपनी को पहले पांच साल की मोहलत दी गई थी, जिसके बाद 10 साल की पुनर्भुगतान अवधि तय की गई थी.
सरकार के पास वोडाफोन आइडिया में करीब 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह कंपनी की सबसे बड़ी सार्वजनिक शेयरधारक है. उस समय जारी सरकारी दस्तावेजों में कहा गया था कि इस फैसले से सरकार को बकाया राशि का व्यवस्थित भुगतान सुनिश्चित होगा और कंपनी के करीब 200 मिलियन ग्राहकों के हितों की भी सुरक्षा होगी.
Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर: हफ्ते के आखिरी दिन फिसला बाजार, जानिए गिरावट की वजह
शेयरों की चाल
इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. हालांकि शुरुआती तेजी के बाद कुछ मुनाफावसूली भी नजर आई. सुबह करीब 10 बजे कंपनी के शेयर ₹12.05 के आसपास ट्रेड कर रहे थे, जो करीब 4.78 प्रतिशत की बढ़त दिखाते हैं. बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों में लगभग 66 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.
Also Read This: Vedanta चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपनी 75% संपत्ति दान करेंगे, बेटे के निधन के बाद लिया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


