लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब राज्य सरकार आवाज पर रोक लगा दी है. इसके बाद लगातार लाउडस्पीकर हटाने का काम प्रशासन कर रहा है. वहीं कई जगहों में धर्मिक स्थलों से खुद लोग लाउडस्पीकर निकाल रहे हैं. प्रदेश में 6,031 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. वहीं, 29 हजार 674 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानक के हिसाब से वॉल्यूम कम किए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बुधवार सुबह प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए. गोरखपुर के भी धार्मिक स्थलों से सरकार द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में लाउडस्पीकर हटवाए गए. वहीं देवीपाटन मंदिर के महंत ने सरकार के आदेश के क्रम में मंदिर से लाउडस्पीकर हटवाया. पुराने लखनऊ के धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए. कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई. सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए.
इसे भी पढ़ें – सरकार का बड़ा फैसला : राज्य भर के सभी धार्मिक स्थलों से हटाया जाएगा लाउडस्पीकर, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब तक प्रदेश के कुल 12 जोन और कमिश्नरेट में धार्मिक स्थानों पर लगे 6,031 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है. वहीं, 29 हजार 674 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानक के अनुरूप किया गया है. लखनऊ जोन में पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर उतारे हैं, जबकि 6400 स्पीकर की आवाज तय मानक के लिहाज से कम की गई. लखनऊ में धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए. पुराने लखनऊ में ड्राइव चलाकर पुलिस ने सभी धर्मगुरुओं से बात कर लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई. आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर के जोन और कानपुर कमिश्नरेट, वाराणसी कमिश्नरेट में यह कार्रवाई की गई है.
उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी स्थित मस्जिद से मंगलवार रात लाउड स्पीकरों को आवाज धीमी और उतरवाने के लिए पुलिस ने मौलवी को चौकी पर बुलवाया गया. देर रात मामले से नाराज लोगों ने चौकी का घेराव दिया. जानकारी होने पर फोर्स मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझा कर मामला शांत करवा दिया गया. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मंदिरों, मस्जिदों में लगे एक से अधिक लाउडस्पीकरों को हटवाने की बात कही गई. इसके बाद मस्जिद से स्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया गया. उधर, बागंरमऊ में पुलिस बल ने कई मंदिरों और मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाए है.
बिजनौर जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर हटाए. जिले में मंडावर, नजीबाबाद, धामपुर, कोतवाली देहात आदि इलाकों में धार्मिक स्थलों से माइक उतरवाए गए. शामली में लोगों ने अपनी इच्छा से ही मस्जिद और मंदिर से लाउडस्पीकर हटा दिए. इस मामले में कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन का पालन करने के लिए यह फैसला लिया गया है. मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने आज मंदिर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया है, जो नियमों के विपरीत लगे हुए थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक