Sidhi Rape Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में 7 आदिवासी छात्राओं से रेप का मामला सामने आया. आवाज बदलने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए तीन आरोपियों ने 7 से अधिक कॉलेज छात्राओं को स्कॉलरशिप (Scholarship) का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल इंन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है, जो 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
लेकिन क्या आपको पता है कि आवाज बदलकर कैसे अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं? आइए जानते हैं कि ये वॉयस क्लॉनिंग (Voice Cloning) क्या है और इसकी पहचान कर इससे कैसे बचा जा सकता है. दरअसल, वॉइस क्लोनिंग (Voice Cloning) एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल किसी शख्स की आवाज की नकल उतारने के लिए किया जाता है.
असली की तरह होती है वाइस क्लोनिंग की आवाज
बता दें कि वॉइस क्लोनिंग (Voice Cloning Scam) के जरिए किसी की भी नकली आवाज बनाई जा सकती है. यह आवाज बिलकुल असली की तरह होती है… आपको ऐसा लगेगा कि असली शख्स बात कर रहा है. ये नकली आवाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार होती है.
क्या होती है वॉइस क्लोनिंग?
आवाज की कॉपी के इस तरीके को वॉइस क्लोनिंग कहा जाता है. ये आवाज इतनी अच्छे से कॉपी हो जाती है कि किसी के लिए भी असली और नकली आवाज में आप फर्क नहीं कर पाएंगे. हाल ही में एमपी के सीधी जिले में आरोपियों ने वाइस क्लोनिंग के एप का इस्तेमाल कर 7 छात्राओं से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वॉइस क्लोनिंग के जरिए छात्राओं से दुष्कर्म
गौरतलब है कि ये तीनों आरोपियों ने स्कॉलरशिप का झांसा देकर कई कॉलेज छात्राओं को अपने जाल में फंसाया. आरोपी फोन पर रंजना मैम बनकर बात करते थे. वे वॉइज चैंजिंग एप के जरिए महिला की आवाज में बात करते थे और फिर कॉलेज छात्राओं को अपने जाल में फंसाते, उन्हें सुनसान जगह पर कागजात लेकर बुलाते, इसके बाद छात्राओं के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते.
कैसे करें पहचान?
सबसे पहले अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर विशेष ध्यान देना है और उसकी बातों पर तुरंत भरोसा नहीं करना है. आप फेक कॉल की पहचान करने के लिए ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास किसी रिश्तेदार या दोस्त किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो अलर्ट रहिए. कोशिश करिए फोन काटकर उसके व्यक्ति के असली नंबर पर कॉल करके बात करें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक