शब्बीर अहमद, पृथ्वीपुर। उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां पूरे जोर पर है। 30 अक्टूबर को वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार अपनी अंतिम यात्रा की ओर है। लिहाजा भाजपा कोई भी जोर आजमाने से नहीं चूक रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई तबाड़तोड़ रैलियां की। मुख्यमंत्री सोमवार को पृथ्वीपुर में भी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे।
सीएम के भाषण के दौरान उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला सभा स्थल के स्टेज के पास आकर मुख्यमंत्री को अपनी परेशानी बताते के लिए आवाज देने लगी। महिला बार-बार सीएम से कह रही थी कि- मैंने आपको वोट दिया है। मेरी भी परेशानी है। मेरी फरियाद सुन लो आप। मेरी कोई सुन नहीं रहा है। मैं जान दे दूंगी साहब। मेरी भी सुन लो। हालांकि सीएम इस दौरान सिर्फ मंच पर से महिाल को बाद में मिलने का दिलासा देते रहे। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़कर जबरदस्ती सभा स्थल से बाहर कर दिया।
महिला के सभा स्थल में सीएम से फरियाद लगाने का वीडियो तुरंत वायरल हो गया। मामले में कांग्रेस ने सीएम पर निशाना साधा है। कांग्रेस समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सभा स्थल का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि-
वाह भाषणवीर मामाजी , पृथ्वीपुर में एक दुखी बहन ने जब मंच पर भाषण दे रहे शिवराज जी को अपनी व्यथा,अपनी परेशानी सुनाना चाही तो मामाजी की पुलिस ने उस दुखी बहन को सभास्थल से ही बाहर कर दिया और उसे बाहर करवाकर मामाजी का भाषण फिर चालू ,झूठी घोषणाएँ फिर चालू…
बहनो से कितनी संवेदनशीलता pic.twitter.com/jevXX7cHny— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 25, 2021
वाह भाषणवीर मामाजी , पृथ्वीपुर में एक दुखी बहन ने जब मंच पर भाषण दे रहे शिवराज जी को अपनी व्यथा,अपनी परेशानी सुनाना चाही तो मामाजी की पुलिस ने उस दुखी बहन को सभास्थल से ही बाहर कर दिया। और उसे बाहर करवाकर मामाजी का भाषण फिर चालू ,झूठी घोषणाएँ फिर चालू… बहनो से कितनी संवेदनशीलता