सीतापुर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की कल वॉयस सैंपलिंग होगी। सीतापुर जिला जेल से पुलिस उन्हें लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाएगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कांग्रेस सांसद के आवाज को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो से मैच कराया जाएगा। जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तफ्तीश को अंतिम रूप देते हुए हाईकोर्ट में 11 मार्च तक चार्जशीट प्रस्तुत करेगी।

पीड़िता ने पुलिस को सौंपा था ऑडियो

बता दें कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने 17 जनवरी को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इस दौरान महिला ने सबूत के तौर पर सांसद से हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपा था। कांग्रेस सांसद ने पहले ही ऑडियो में खुद की आवाज होने की बात स्वीकार ली थी। कांग्रेस सांसद 30 जनवरी से कोतवाली नगर इलाके की जिला जेल में बंद है। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की वॉयस सैंपलिंग कराए जाने को लेकर FSL लैब से अनुमति मिल चुकी है। लैब से जब वॉयस सैंपलिंग रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद जांच को अंतिम रूप दिया जाएगा।

READ MORE : जियाउर्रहमान बर्क घर के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, संभल ASP बोले- अपराधियों की दृष्टि से इलाका काफी संवेदनशील

क्या है पूरा मामला

पीड़िता का आरोप है कि 2018 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी। तब वे विधायक थे, मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी और राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव पीड़िता के सामने रखा था। कुछ दिन बाद राकेश सांसद बने और उसने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बनवा दिया था। जिसके बाद सांसद ने पीड़िता से करीबी बढ़ाई। शिकायत के मुताबिक 2020 में सांसद ने एक दिन उसे घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने राजनीतिक धौंस दिखाया। इसके बाद सांसद ने पीड़िता राजीतिक पद प्रतिष्ठा दिलाने की बात कही और अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का झूठा वादा भी किया था।