शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की एक भी सीट पर कांग्रेस कब्जा नहीं कर सकी। इस करारी शिकस्त के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के साथ आज प्रत्याशियों का वन टू वन हुआ। इस बैठक में उन्होंने उन नेताओं को हार का जिम्मेदार बताया जिन्होंने ऐन वक्त पर पार्टी का दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। उम्मीदवारों ने उन लोगों की तुलना विभीषण से कर दी।  

ज्यादातर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों ने कमेटी से कांग्रेस में विभीषण की बात कही। कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के साथ प्रत्याशियों के वन टू वन के बाद जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिनेश यादव ने कहा कि वन टू वन में कई चर्चा ऐसी भी हुई जो सार्वजनिक मंच पर नहीं कही जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में विभीषणों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी को नुकसान  पहुंचाया है। सभी ने पहले ही पार्टी को सूची और जानकारी सौंपी है। पार्टी मजबूती के लिए कार्रवाई के साथ मंथन करे यह बेहद जरूरी है। 

बीजेपी ने किया पलटवार 

कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि सिर्फ रिपोर्ट में लगी कांग्रेस की जनता ने लोकसभा चुनावों में रिपोर्ट बनाई है। इसमें सिर्फ कांग्रेस का नेगेटिव फीडबैक है। वे विभीषणों से नहीं अपनी करनी के कारण हारे हैं। कांग्रेस अपनी गलती को कभी स्वीकार नहीं करती है। रिपोर्ट से भी कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं होगा। कांग्रेस अब अपने अंतिम दौर में है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m