कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में आखिरकार हिंसा नजर आने लगी है. कूचबिहार में स्थानीय लोगों के घेरे जाने के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. चुनाव आयोग ने इस पर रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट तलब किया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में 44 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माने जाने वाले इस चुनावी क्षेत्र में इस बार भाजपा कांटे के टक्कर दे रही है. मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 9 बजे तक की स्थिति में बंगाल में 16 फिसदी मतदान हो चुका था.
पश्चिम बंगाल की जिन 44 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 33 सीटें सामान्य तो 8 सीटें एससी और 3 सीटें एसटी के लिए आरक्षित है. 5 जिलों के बंटे विधानसभा सीटों के हिसाब से बात की जाए तो हुगली जिले में स्थित 11, दक्षिण 24 परगना की 11, कूच बिहार की 9, हावड़ा की 8 और अलीपुरद्वार की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें एक करोड़ से भी ज्यादा मतदाता 373 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
कूचबिहार में 4 लोगों की मौत
मतदान के बीच हिंसा की भी खबरें आ रही है. कूचबिहार में 4 लोगों की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. लोगों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने लोगों पर गोली चलाई है. घटना को लेकर चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट तलब किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सितालकुची बूथ पर मतदान को स्थगित कर दिया है. इन मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीएमसी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं.