Volodymyr Zelenskyy Meets Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) खत्म करने के लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। वलोदिमीर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाई-प्रोफाइल बैठक में शामिल होने के लिए ब्लैक ब्लेजर पहनकर पहुंचे। जेलेंस्की जैसे ही अपनी कार से उतरे, उन्हें ब्लैक ब्लेजर पहना देखकर डोनाल्ड ट्रंप भी मुस्कुरा बैठे। इससे पहले व्हाइट हाउस ने पूछा था कि क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति सोमवार को ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में होने वाली अपनी बैठक के दौरान सूट पहनने की योजना बना रहे हैं?
बता दें कि इस साल फरवरी में व्हाइट हाउस की यात्रा के दौरान जेलेंस्की के पहनावे को लेकर विवाद हो गया था, जिसे बाद में अमेरिकी अधिकारियों ने कूटनीतिक चूक बताया था। तब व्हाइट हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने जेलेंस्की से पूछ लिया था कि आप सूट क्यों नहीं पहनते? आप अपने देश के सर्वोच्च पद पर हैं, और फिर भी सूट पहनने से इनकार करते हैं। क्या आपके पास सूट नहीं है?
वहीं ट्रम्प से कैसे बात करें, इसके लिए जेलेंस्की को यूरोपीय नेताओं ने तैयार किया था। ब्रिटिश PM स्टार्मर ने इसके लिए खास जेलेंस्की को सलाह दी थी। उन्होंने जेलेंस्की को कहा था कि वे ट्रम्प को हथियारों और कूटनीतिक मदद के लिए धन्यवाद दें। मेलानिया ट्रम्प के लिए अपनी पत्नी की तरफ से चिट्ठी सौंपना भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा था।
स्टार्मर ने ही उन्हें सलाह दी थी कि आलोचना से बचने के लिए वे युद्ध वाली वर्दी की बजाय सूट पहनें। जेलेंस्की ने ट्रम्प की उस पहल की तारीफ की जिसमें उन्होंने पुतिन के साथ बातचीत का सुझाव दिया था। ट्रम्प ने इसे बहुत दोस्ताना तरीके से स्वीकार किया।
क्या हुआ था पिछली बैठक में
फरवरी में हुई बैठक के दौरान, जेलेंस्की अपनी सिग्नेचर मिलिट्री स्टाइल आउटफिट में व्हाइट हाउस आए थे। हाैलांकि कथित तौर पर इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चिढ़ गए थे। उस बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत ने उस समय अप्रत्याशित मोड़ ले लिया था, जब रूस-यूक्रेन जंग के मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी।

ट्रंप ने जेलेंस्की पर यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका का एहसान नहीं मानने का आरोप लगाया था। उन्होंने जेलेंस्की से यहां तक कह दिया था कि अमेरिका की वजह से ही यूक्रेनी राष्ट्रपति आप सही-सलामत हैंष। ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्वयुद्ध के लिए रास्ता खोलने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों के साथ खेल रहे हैं। आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं. आपको अंतत: रूस से समझौता करना पड़ेगा। इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा था, ‘हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की पर प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक