वॉल्वो सी 40 रिचार्ज ईवी को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है. भारतीय बाजार में एक्ससी 40 रिचार्ज के बाद यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे जुलाई 2022 में लाया गया था. अब इस नई इलेक्ट्रिक कार को देश में लाया जा रहा है. वॉल्वो 2030 तक एक आल इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनना चाहती है और कंपनी का मानना है कि भारत में यह टारगेट जल्दी प्राप्त किया जा सकता है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक्ससी40 रिचार्ज तथा सी40 रिचार्ज अहम रोल अदा करने वाले हैं.

प्लेटफार्म और डिजाइन

वॉल्वो C40 रिचार्ज ईवी को लेटेस्ट CMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे वॉल्वो ने इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए इस प्लेटफार्म की मदर चीनी कंपनी Geely द्वारा साझेदारी के तहत तैयार किया गया है. कंपनी भारत में लॉन्च होने वाले C40 रिचार्ज ईवी को डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव के साथ पेश किया जाएगा.

जबरदस्त फीचर्स से लैस है कार

वॉल्वो अपनी इस कार के ग्लोबल मॉडल में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 600W के डिजिटल एम्पलीफायर 13 स्पीकर वाला हर्मोन कार्डन म्यूजिक सिस्टम,, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर भी मौजूद है. वहीं इसके बहरी डिजाइन की बात करें, तो इसमें ऑल एलईडी सेटअप मिलेगा.

ड्राइविंग रेंज

ये कार 69 kWh बैटरी पैक के साथ 460 किमी तक की सर्टिफाइड रेंज और 82 kWh बैटरी पैक के साथ 515 किमी तक की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है.

कीमत

वॉल्वो भारत में अपनी एक्ससी40 रीचार्ज लेक्ट्रिक कार की बिक्री 56.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. वहीं सी40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास देखने को मिल सकती है. भारत में वॉल्वो सी40 रिचार्ज का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, किआ ईवी6, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक जैसी गाड़ियों के साथ होगा.