लोकेश प्रधान, बरमकेला। सरिया में दूषित पानी-पीने से 23 लोगों की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है. नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 और 7 के लगभग 23 लोगो की गंदा पानी पीने से हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ कर्मियों ने शिविर लगाकर सभी 23 लोगों का उपचार किया जा रहा है. जिसमे 16 मरीज दस्त, 3 मरीज उल्टी दस्त, और 4 मरीज सर्दी बुखार से पीड़ित हैं.

नगर पंचायत सरिया में सालों  दूषित पानी की समस्या बनीं हुई है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने  पूरी तरह चुप्पी  साध रखी है जहां नपा सरिया क्षेत्र के नगरवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जिससे  दूषित पानी के सेवन से प्रतिदिन उल्टी, दस्त, टायफाइड, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. गंदे स्थानों से सप्लाई होने वाले पानी से यह संक्रामक बीमारियां होती हैं. कई बार यह बीमारियां प्राणघातक हो जाती हैं. दूषित पानी से बड़ी बीमारियों का खतरा भी रहता है.

लेकिन जिस तरह के हालत नगर पंचायत सरिया में पीने के पानी को लेकर हैं उसे देखकर कहीं ये नहीं लगता है कि इन नगरों के चुने हुए जनप्रतिनिधियो ने इसके लिए कोई प्रयास अभी तक किया हो. एक तरफ लोग पीने के पानी की साफ बूंद-बूंद के लिए कई दिनों से तरस रहे हैं.

नगर पंचायत सरिया की साफ सफाई की व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है. नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 6 और 7 एव अन्य कई जगह पीने के शुद्ध पानी को लेकर संकट बना हुआ है.

वहीं वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड 6 और 7 में जाकर लोगों के पानी की समस्या के सम्बंध में जानकारी ली तो लोगों का कहना था कि उनके घरों के नल से दूषित जल निकल रहा है, जिसके उपयोग से बीमारियां फैल रही हैं पिछले एक साल से लोग अध्यक्ष और सीएमओ के समक्ष शिकायत करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक शुद्ध पानी लोगों को नहीं मिल रहा है. हमें मजबूरी में दूषित पानी का उपयोग करना पड़ रहा है.