कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्षी महागठबंधन की सबसे बड़ी पहल ‘वोटर अधिकार यात्रा’ इन दिनों सुर्खियों में है। यह यात्रा जनता से सीधे संवाद करने और महागठबंधन के वादों को घर-घर तक पहुंचाने का एक प्रमुख माध्यम बन चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसकी कमान संभाले हुए हैं। यात्रा में वाम दलों के नेता भी शामिल होकर विपक्षी एकता का संदेश दे रहे हैं।
इस यात्रा का पांचवां दिन
गुरुवार को इस यात्रा का पांचवां दिन है। यात्रा की शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से होगी। वहां से यह काफिला पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक के रास्ते आगे बढ़ेगा और शाम तक मुंगेर पहुंचेगा, जहां आज रात पड़ाव रहेगा। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और विपक्षी नेताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए तैयार है।
यात्रा की शुरुआत नहीं कर सकेंगे
हालांकि राहुल गांधी ने आज यात्रा की शुरुआत नहीं कर सकेंगे। इसकी वजह है कि वह उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दिल्ली में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में आज सुबह से ही यात्रा की अगुवाई तेजस्वी यादव और भाकपा माले के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य कर रहे हैं। लेकिन, राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह है। राहुल गांधी आज दोपहर 3 बजे के बाद सीधे यात्रा से जुड़ेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।
मताधिकार और सम्मान की लड़ाई
यात्रा के हर पड़ाव पर महागठबंधन के नेता भीड़ को संबोधित करते हुए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा सिर्फ चुनावी अभियान नहीं, बल्कि लोगों के मताधिकार और सम्मान की लड़ाई है।
महागठबंधन नेताओं का दावा
गौरतलब है कि बुधवार को यात्रा का ब्रेक डे था। इसके बाद गुरुवार को पुनः शुरू हुई यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। राहुल गांधी के आज शाम से जुड़ने के बाद यात्रा में और ज्यादा ऊर्जा व जोश देखने को मिलेगा। महागठबंधन नेताओं का दावा है कि बिहार में इस यात्रा ने जनता के बीच एक नई उम्मीद जगाई है और यह विपक्ष को चुनाव में मजबूत आधार प्रदान करेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें