सुपौल/मधुबनी। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के 10वें दिन इसे खास बनाने के लिए राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं। मंगलवार को एक दिन के ब्रेक के बाद सुपौल से यात्रा फिर शुरू हुई, जिसमें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए।
मधुबनी की ओर बढ़ेगा
राहुल का काफिला सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से हुसैन चौक तक पहुंचा। इसके बाद यात्रा का रूट महावीर चौक, गांधी मैदान, लोहियानगर चौक, गौरवगढ़ डिग्री कॉलेज होते हुए मधुबनी की ओर बढ़ेगा। लोहिया चौक पर विशाल जनसभा आयोजित होगी, जहां राहुल गांधी जनता को संबोधित करेंगे। सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन और लंच ब्रेक होगा। वहीं मोहन चौक और सकरी में भी सभाएं होंगी।
प्रियंका गांधी का दो दिवसीय बिहार दौरा
प्रियंका गांधी का यह दौरा 26 और 27 अगस्त का है। पहले दिन वे सुपौल में यात्रा में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगी। 27 अगस्त को प्रियंका सीतामढ़ी के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। कांग्रेस इस यात्रा के जरिए सीधा जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दे रही है।
तेजस्वी का NDA पर वार
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, NDA का मतलब है नहीं देंगे अधिकार। तेजस्वी ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और 2025 में महागठबंधन की जीत होगी।
यात्रा में रोचक पल
राहुल की यात्रा में कई रोचक पल भी सामने आए। पूर्णिया से अररिया के बीच राहुल और तेजस्वी बुलेट बाइक चलाते नजर आए थे। इसी दौरान एक समर्थक ने राहुल गांधी को किस कर दिया, जिस पर सुरक्षा कर्मियों को तुरंत दखल देना पड़ा।
गरीब और वंचित तबके तक पहुंच
इस यात्रा में कांग्रेस और महागठबंधन के शीर्ष नेता लगातार शामिल हो रहे हैं। आने वाले दिनों में फोकस मिथिलांचल और उत्तर बिहार पर रहेगा, जहां बड़े जनसंपर्क अभियान की योजना है। यह यात्रा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक संदेश है, जो गरीब, किसान, मजदूर और वंचित तबके को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें