शेखपुरा। बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पांचवां दिन है। गुरुवार को यह यात्रा शेखपुरा जिले से आगे बढ़ी। यात्रा की शुरुआत सुबह त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई और फिलहाल यह लखीसराय पहुंच चुकी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों इसमें शामिल हैं। हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक जवान घायल हो गया।
सिपाही के पैर की हड्डी टूटी
जानकारी के मुताबिक, शेखपुरा शहर के खांड इलाके में सुरक्षा घेरे में चल रहे झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के सिपाही शंभू सिंह (40 वर्ष) अचानक तेज गर्मी के कारण गिर पड़े। उसी समय तेजस्वी यादव की गाड़ी उनके दाहिने पैर से गुजर गई। सिपाही के पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत पटना रेफर किया गया है।
महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया
यह पहली बार नहीं है जब यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी घायल हुआ हो। इससे दो दिन पहले नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी ने एक अन्य पुलिसकर्मी महेश कुमार को टक्कर मार दी थी। हादसे में महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया। इस मामले में महेश ने राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर पर नवादा नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
राहुल गांधी का सीधा हमला केंद्र सरकार पर
शेखपुरा और लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है? बिल्कुल नहीं!
राहुल गांधी ने युवाओं की बेरोजगारी, NEET-SSC जैसे परीक्षा घोटाले, आसमान छूती महंगाई, रेल हादसे, नोटबंदी, कोरोना और किसान आंदोलन जैसी घटनाओं को गिनाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि, “यह सरकार जनता की चुनी हुई नहीं, बल्कि चोरी से सत्ता में आई है। इन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं।”
यात्रा का मकसद
राहुल ने साफ कहा कि वोटर लिस्ट को निष्पक्ष बनाना और लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना इस यात्रा का असली उद्देश्य है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने वोट की ताकत को किसी कीमत पर कमजोर न होने दें।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें