कुंदन ​कुमार/ पटना। वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद शनिवार को तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि यात्रा को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और बिहार की जनता अब पूरी तरह भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में भाजपा का 400 सीटों का नारा आधे पर सिमट गया, उसी तरह बिहार की जनता भी भाजपा को सबक सिखाएगी। तेजस्वी ने आगे कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के आने से हमारी ताकत और बढ़ी है। जनता में उम्मीद है कि इस बार बदलाव होगा और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

भाजपा का काम इस्तेमाल करो और बर्बाद करो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का तरीका है पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो, लेकिन अब जनता समझ चुकी है और इस बार भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। अखिलेश ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव ने नौकरियां दीं, काम किया और अब जनता को विश्वास है कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने साफ कहा इसमें कोई शक नहीं कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मैं पूरी तरह से उनका समर्थन करूंगा। हमारे यहां चुनाव नहीं है, फिर भी मैं तेजस्वी यादव के साथ खड़ा हूं।

चुनाव आयोग पर भी कसा तंज

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आयोग का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है। आज चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग बन गया है। उत्तर प्रदेश में हमने देखा कि किस तरह फर्जी वोटिंग कराई गई और भाजपा को फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है लेकिन इस बार जनता रोजगार और विकास के मुद्दे पर जवाब देगी।

घुसपैठ और नीतीश कुमार पर बयान

घुसपैठियों पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि खुद चुनाव आयोग ने हलफनामा दिया है कि कोई घुसपैठ नहीं मिला। वहीं नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी को मीडिया से बोलने से कौन रोक रहा है, यह सबको पता है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर विदेश नीति को लेकर भी हमला बोला और कहा कि ट्रंप ने टैरिफ लगाया तो भाजपा चुप हो गई। आज कारोबार छिन रहा है लेकिन भाजपा के मुंह पर ताला लग गया है।