Voter Awareness Campaign in GPM: इस वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने राखी के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए दिया गया.

मतदाता जागरूकता का संदेश, जिला प्रशासन द्वारा गौरेला के गुरुकुल परिसर में इसके लिए 100% मतदान कराए जाने को लेकर जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण थे. हजारों छोटे बड़े बच्चे, जिनके द्वारा राखी बनाकर जागरूकता का सन्देश दिया.

इस आयोजन में लगभग हजार बच्चों ने भाग लिया, जिनके द्वारा राखी बनाकर 100% मतदान का संदेश दिया गया. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा स्वयं राखी बनाये जाने का दृश्य अद्भुत और शानदार था. अभियान को लेकर बच्चों का उत्साह लाजवाब था.

स्वीप कार्यक्रम के तहत राखी तिहार को लक्षित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, समूह की महिलाओं, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों को समाहित करते हुए राखी के आकार में गोलाकार विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

इस अवसर पर कलेक्टर सहित महिलाओं और पुरुषों द्वारा एक-दूसरे की कलाईयों पर शत प्रतिशत मतदान के राखी भी बांधे गए. कलेक्टर जीपीएम प्रियंका महोबिया ने बताया कि 100% मतदान का यह आयोजन आदिवासी अंचल में किसी न किसी वजह से मतदान से वचिंत वर्ग को भी इसमें जोड़ने का प्रयास है, ताकि आम आदमी मतदान कर अपनी भूमिका निभाये और राष्ट्र की प्रगति में अपनी सहभागिता निभाए.

इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को भी 100% मतदान का रक्षासूत्र पहनाया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई.

उन्होंने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई. आने वाले चुनाव में ज्यादा से मतदान कराए जाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus