दिल्ली। अब देश के सभी वोटर कार्ड धारकों का कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा। इस बारे में कानून मंत्रालय ने चुनाव आयोग के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
चुनाव आयोग और कानून मंत्रालय के बीच चुनाव सुधार प्रक्रिया को लेकर चर्चा शुरू हुई। आयोग ने करीब 40 प्रस्ताव सरकार को दिए हैं। इनमें आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ना काफी अहम था। जिसे कानून मंत्रालय ने अपनी हरी झंडी दे दी है। आयोग के मुताबिक वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने पर कोई भी मतदाता एक से ज्यादा जगह वोटर के तौर पर लिस्टेड नहीं हो सकेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा, कमिश्नर अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने विधि सचिव जी. नारायण राजू के साथ बैठक की। जिसमें चुनाव सुधार प्रक्रिया के उपायों पर विचार हुआ। अब आयोग की हरी झंडी के बाद जल्द ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।