Voter List Controversy: बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर जबरदस्त सियासत हो रही है. लिस्ट आने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका खुद का नाम काट दिया गया है. उनके इस झूठे दावे के बाद पूरे बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. इसी बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और VIP के संस्थापक का बड़ा बयान आया है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग बेईमानी कर रहा है. यह चुनाव आयोग द्वारा जानबूझकर किया गया कृत्य है. IAS अफसरों के पति-पत्नी के नाम भी छांटे गए हैं. हम भी अपने गृह जिला जा रहे हैं, घर पर जाकर देखें कि हमारा नाम न छांट दिया हो. उन्होंने कहा कि अब तक 65 लाख नाम छांटे जा चुके हैं और दावा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है.
वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने SIR पर कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि यह सब फर्जीवाड़ा है. मेरी पत्नी बॉम्बे में रहती हैं लेकिन उनका नाम यहां जोड़ा गया है, इसलिए इस तरह से पूरे बिहार में फर्जीवाड़ा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Voter List Controversy: तेजस्वी के झूठे दावे पर मांझी का बयान, कहा- ये लोग SIR को बदनाम करना चाहते हैं
Voter List Controversy: उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से यह कह रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है और जनता को देखना चाहिए कि उन्हें क्या करना है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अगर बिहार में 65 लाख फर्जी मतदाता थे, तो सबसे पहले इन 40 लोकसभा सांसदों की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए और इसी तरह, पूरे देश में जांच की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें