रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरु हो चुका है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता मतदान केंद्र में वोट देने के लिए सुबह से लंबी कतार में लगे हुए है. मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. अब हम आपको तस्वीरों के माध्यम से मतदाताओं के चेहरों में खुशी के पल को दिखाने का प्रयास करेंगे. आप तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगा सकते है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में मतदान के प्रति कितनी जागरुकता और उत्साह है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए आज यानि 20 नवम्बर को मतदान शुरु हो गया है. इसके लिए एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष और 76 लाख 38 हजार 415 महिला मतदाता तथा 940 अन्य मतदाता शामिल है. दूसने चरण के मतदान के लिए 19 हजार 296 बूथ केन्द्र बनाए गए है.