सुरेंद्र जैन, धरसींवा. जनपद पंचायत धरसींवा के सभी ग्राम पंचायतों में बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने मतदान कलश यात्रा निकाली गई. ग्राम पंचायत टेकारी के अटल समरसता भवन में मतदान कलश यात्रा निकाली गई. गांव के 108 महिलाओं ने सिर में कलश रखकर रैली निकाली गई. महिलाओं ने गली भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं रैली में शामिल थे.
मतदाता जागरूकता रैली में लोगों से जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान करना आवश्यक है. उन्होंने सभी लोगों से 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान अपने मताधिकार के उपयोग करने का आग्रह किया.
सीईओ चौहान ने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला पंचायत निर्देशानुसार 25 अक्टूबर को धरसींवा से बाइक रैली निकाली जाएगी. 26 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित की गई है. कार्यक्रम में विकाशखंड परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, आत्माराम वर्मा सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान अपने टीम के साथ मुर्रा, मोहदी, गोढ़ी व चरौदा में सम्मिलित होकर लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया.