राकेश चतुर्वेदी/इमरान खान, खंडवा। प्रदेश में चार सीटों पर चल रहे मतदान के बीच कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आ रही हैं। खंडवा के ग्राम नंदिया रैयत के साथ ही मांधाता विधानसभा में स्थित पालसुद माल के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।
पालसुद माल के नाराज ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर मंदिर में जा कर बैठ गए। मतदाताओं को मनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भी गांव पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामीणों को मनाने की काफी कोशिश की। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी से मंदिर में आरती करवा दी। ग्रामीणों ने गांव में मतदान को लेकर चौपाल लगाई। जिसके बाद जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाया जा रहा है।
यहां के ग्रामीणों की तीन मांगें हैं- 1. पुनासा उदवन सिंचाई योजना की लाइन 10 साल से बिछी हुई है। कैलारी से पालसुद माल तक17 किमी की लाइन बिछाई गई थी। लाइन में खामी होने से पालसूद माल गांव तक पानी नहीं आता। 2. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के पोर्टल पर गांव का नाम नहीं है। 3. पेयजल के लिए 1 करोड़ 7 लाख से टंकी बन गई। पानी की लाइन बिछ गई। आरोप है कि 250 घरों में से सिर्फ 50 घरों में पानी आता है।
वहीं रैयत गांव के मतदाताओं ने भी सामूहिक रुप से मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है बीते 10 वर्षों से प्रधानमंत्री सड़क योजना नहीं बनी है। मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। राशन लेने के लिए 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक सहित तमाम अधिकारियों को इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद अभी तक कुछ नही हुआ।