शुभम जायसवाल, राजगढ़। विधानसभा चुनाव में शायद यह पहली बार देखने को मिलेगा जब मतदान दल की लापरवाही की वजह से मतदाताओं के वोट डालने के बाद भी उनके वोटों की गिनती नहीं होगी। दरअसल 2023 विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मतदान दल से यहां बड़ी चूक हो गई। ब्यावरा की कन्या शाला से जुड़े मतदान केंद्र क्रमांक 69 से ऐसा एक मामला सामने आया है जहां करीब 731 मत डाले गए थे और 80 मत मॉक पोल से डाले थे और अब इसके अंदर के मतों की गणना सामान्य तरीके से नहीं की जाएगी।

नेता जी की गुंडागर्दी: BSP प्रत्याशी ने की ट्रक ड्राइवर की पिटाई, समर्थकों ने भी किया हाथ साफ, वीडियो वायरल

मतदान होने से पहले ईवीएम को चेक करने के लिए मॉक पोल से वोट किया गया था जो एक सामान्य प्रक्रिया है। जिसे डिलीट ही नहीं किया गया। ऐसे में मतदाताओं द्वारा किये गए मतों में वह भी जुड़लकर आ रहे हैं। मॉक पोल के दौरान डाले गए मत को डिलीट नहीं कर पाने के कारण अब इस ईवीएम को अलग रखा जाएगा और सबसे आखरी में ही जरूरत पड़ने पर यहां के मतों की गिनती की जाएगी।

पूर्व CM की कोठी के सामने दिखा बाघ: देर रात राजधानी की सड़कों पर टहलते दिखा टाइगर, कार चालक ने बना लिया वीडियो  

ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र 69 की ईवीएम को 3 दिसंबर होने वाली मतगणना के दौरान होल्ड पर रखी जाएगी। अंत में यदि मतों का अंतर इस केंद्र पर डाले गए मतों से अधिक होता है तो उसे नहीं गिना जाएगा और यदि उससे काम होता है तो नियम अनुसार उसकी गिनती होगी। ब्यावर के मतदान केंद्र 69 पर 731  मत डाले गए थे। वहीं मॉक पोल से 80 मत डाले गए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus