पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ चंडीगढ़ के 10 कॉलेजों में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू हो गया है। इस बार कुल 131 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 21 पंजाब यूनिवर्सिटी और 110 उम्मीदवार कॉलेजों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पंजाब विश्वविद्यालय में आधी मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मतदान के बाद विद्यार्थी धीरे-धीरे स्टूडेंट सेंटर एकत्रित हो रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर विभिन्न संगठन के छात्र नेता भी चक्कर लगा रहे हैं। उधर, पीजीजीसी 46 में स्टूडेंट्स कम होने की वजह से वोट कम पड़ रहे हैं।
छात्रों को मतदान के समय चार बैलेट पेपर दिए जा रहे हैं। इनमें से एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव और एक संयुक्त सचिव पद के लिए है। मतदाता छात्र को बैलेट पेपर पर अपने पंसद के उम्मीदवार के नाम और पैनल कोड के सामने स्टैंप लगाना होगा।
15693 विद्यार्थी करेंगे मतदान
इस बार छात्रसंघ चुनाव में पीयू में सेक्टर-14 और सेक्टर-25 परिसर के कुल 15693 छात्र मतदान करेंगे। पीयू के विभिन्न विभागों में कुल 179 बूथ बनाए गए हैं। जहां मतदाता वोट डाल सकेंगे।
दोपहर बाद होगी मतगणना
पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को 29 विभागों में 68 विभागीय प्रतिनिधियों के पदों पर भी चुनाव है। विवि और कॉलेजों में सुबह साढ़े 9 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान के बाद दोपहर में मतगणना शुरू होगी और बुधवार को ही देर शाम तक पीयू समेत सभी कॉलेजों के नतीजे आ जाएंगे।
- IPL 2025: नीलामी में सबसे पहले इन 12 धुरंधरों पर लगेगी बोली, आज ही मिलेगा सबसे महंगा प्लेयर! देखें लिस्ट
- Rajasthan News: खींवसर में पत्नी की हार पर बोले हनुमान बेनीवाल- भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा
- पूजा के लिए मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, 112 की टीम ने घायल हालत में पहुंचाया अस्पताल…
- पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case
- UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण