हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्विट कर लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उन्होंने देवभूमि के सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान. प्रदेशवासी लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लें.
बता दें कि पूरे हिमाचल से 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य के करीब 56 लाख (55,92,882) मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर हैं. मतदान खत्म होने के बाद EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा. इस कमरों के बाहर दिन-रात पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस जवानों का कड़ा पहरा रहेगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
इन 12 दस्तावेज के साथ कर सकेंगे मतदान
यदि किसी मतदाता के पास वोटर आई-कार्ड नहीं है तो वह 12 तरह के दस्तावेज दिखाकर वोट दे सकेंगे. इनमें मतदाता फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड), RGI एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी प्रामाणिक फोटो मतदाता पर्ची एवं आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ लाना होगा.
अभी राज्य की सत्ता में भाजपा
प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा में है. राज्य की सत्ता में अभी भाजपा है और पार्टी ने 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन के रिवाज को बदलने के लिए पूरी ताकत लगाई है. कांग्रेस के पास अभी 20 विधायक है, जबकि BJP के पास 45 , 2 निर्दलीय और 1 CPIM का विधायक है.
सुलह सीट पर सबसे ज्यादा वोटर, कांगड़ा में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ
कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,06,976 वोटर और लाहौल स्पीति में सबसे कम 24,744 में सबसे कम वोटर है. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1,625 और लाहौल-स्पीति में सबसे कम 92 पोलिंग बूथ हैं. सभी मतदान केंद्र पोलिंग के लिए तैयार कर दिए गए है. 15 प्रतिशत पोलिंग पार्टियां और 15% EVM रिवर्ज रखी गई है, ताकि कहीं EVM के खराब होने पर तत्काल बदला जा सके.
142 बूथों पर महिला कर्मी करवाएंगी चुनाव
हिमाचल के 142 पोलिंग बूथ महिला कर्मचारी संचालित करेंगी. इन पर सुरक्षा का जिम्मा भी महिला पुलिस कर्मी ही संभालेंगी. इसका मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इसी तरह 37 पोलिंग बूथ को दिव्यांग कर्मी ही संचालित करेंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का जिम्मा 33 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी संभाल रहे हैं. इनमें CRPF, SSB, ITBP, पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक