रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन रिटायर्ड जस्टिस मिनहाजुद्दीन साहब के निर्देशानुसार विभिन्न मस्जिदों में प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जाना है. ताकि समाज के सभी लोगों को मुतवल्ली बनने का मौका मिल सके. इस संबंध में वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है. साथ ही उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी को भी कमेटी में शामिल किया गया है. मुतवल्ली के लिए आज वोटिंग जारी है.

राजधानी की जामा मस्जिद, छोटापारा मस्जिद और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिनपारा में इनकी टीम द्वारा चुनाव करवाया जा चुका है. रविवार को हजरत फतेह शाह मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव के लिए वोटिंग शुरु हो गई है. जो शाम 4 बजे तक चलेगी। वहीं शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरु कर परिणाम घोषित किया जाएगा। दोपहर 11.30 तक 300 से ज्यादा मतदाता वोटिंग वोट दे चुके हैं.

मुतवल्ली के लिए तीन प्रत्याशी आसिफ रजा, आबिद खान और अजीज रजा चुनाव मैदान में हैं और वोटरों की तादात 737 है. इसी तरह 16 जुलाई को मौदहापारा मस्जद और 23 जुलाई को नयापारा सुन्नी हनफी मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव कराया जाना है. जिसकी सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. मौदहापारा में 1470 मतदाता हैं और चार प्रत्याशी इस्माइल गफूर, मो. अय्युब, सैय्यद यूनुस और शफीक अहमद चुनाव मैदान में हैं. साथ ही नयापारा 515 मतदाता हैं यहां दो प्रत्याशी अहमद खान और शकील मिजी आमने-सामने हैं.