रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जहां दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यहां लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर मतदान करवाया जा रहा है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि कोविड-19 सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल के साथ मतदान संपन्न कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की ताकत है और सुरक्षित रूप से मतदान कर हमें लोकतंत्र को और मजबूत बनाना है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए जाते समय सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य रूप से करें. मतदान केंद्र में कतार में सुरक्षित दूरी पर खड़े हों और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.
मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
इसे भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका में 30 सालों में सिर्फ एक बार वनडे सीरीज जीती है टीम इंडिया, इस कप्तान ने रचा है इतिहास
बता दें कि निर्वाचन कार्य से संबंधित ऐसे अधिकारी जिन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश का प्राधिकार प्राप्त है, वे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाइल आदि अपने पास रख सकेंगें, लेकिन किसी भी दशा में मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगें. पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेगें.
सभी मतदान केंद्रों में तैनात हैं स्वास्थ्यकर्मी
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए सुरक्षा की पूरी व्यव्स्था की गई है. जिसके तहत सभी 1066 मतदान केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में सेनेटाइजेशन की गई है. मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले और बाद में अपने हाथ सेनेटाइज करने होगा. इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है.
मतदान हेतु 18 प्रकार के दस्तावेज पहचान हेतु मान्य
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता, पहचान पत्र के रूप में इन दस्तावेजों के इस्तेमाल की मंजूरी है.
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया मतदाता परिचय पत्र अर्थात ईपिक कार्ड.
- बैंक डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
- पासपोर्ट.
- पेन कार्ड.
- आधार कार्ड.
- राज्य केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी और कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र.
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज.
- मनरेगा जॉब कार्ड.
- फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड.
- ड्रायविंग लायसेंस.
- स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
- केंद्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं और बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची.
- बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र.
- फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र.
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड.
- महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र.
- फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस .
- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसीईआर द्वारा ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 1288 उम्मीदवार
पंचायत चुनाव में इस बार कुल 1288 अभ्यर्थी हैं. जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 12, जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक