रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के होने के कारण मतदान का समय 3 बजे तक रखने का फैसला लिया है. नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पहले चरण के चुनाव में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन पर 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं नक्सलियों ने गुमला जिले में बिष्णुपुर स्थित ब्रिज को विस्फोट कर उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने कहा कि इससे मतदान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.