अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा. इनमें 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं. इन 19 नगरीय निकायों के 5 जिलों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ईवीएम मशीन से वोट डाले जा रहे हैं. 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू वोटों की गिनती होगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. CM ने कहा कि वोट डालना हमारा कर्तव्य है. सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालने जाए. लोकतंत्र विजय हो सके इसके लिए मतदान ज़रूरी है.

इन इलाकों में डाले जा रहे वोट

गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर और पीथमपुर में निर्वाचन होगा. अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन हो रहा है.

खंडवा के ओम्कारेश्वर में नगर परिषद चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से मतदान करने उत्साह लोगों में चरम पर दिख रहा है. ओंकारेश्वर में 15 वार्ड है और 16 मतदान केंद्र यहां पर बनाए गए हैं. कुल 9026 मतदाता यहां 15 वार्डों में उपस्थित जितने भी प्रत्याशी हैं उनके भाग्य का फैसला करेंगे. ओम्कारेश्वर नगर परिषद की सीट जनजाति महिला की सीट है. यहां भाजपा ने महिला पर जोर देते हुए 10 महिला प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस ने 8 महिला प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत लगाई है. ओंकारेश्वर भले ही बहुत बड़ा पर्यटन स्थल हो लेकिन यहां ना कोई उद्योग है ना कोई बड़ा कारोबार है. जिस कारण यहां की संपूर्ण आबादी पूरी तरह मंदिर पर ही निर्भर है.

MP BREAKING: सिंधी कॉलोनी में चल रहा था जुए का फड़, पुलिस ने दबिश देकर 15 से अधिक आरोपियों को किया गिरफ्तार

धार जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रारंभ हो गया है. पीथमपुर और मनावर नगर पालिका और सरदारपुर, डही, धर्मपुरी, धामनोद, राजगढ़, सरदारपुर, धामनोद नगरीय नगर परिषद है. जिले के 2 लाख 90 हजार 654 मतदाता वोट करेंगे. जिले में 100 बूथ संवेदनशील है कुल 402 बूथों पर मतदान होगा. धार शहर में 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इस बार जो पार्षद चुनकर आएंगे वही अध्यक्ष चुनेंगे. धार में ओबीसी महिला के लिए अध्यक्ष का पद आरक्षित होने से दोनों ही दलों ने ओबीसी महिलाओं को मैदान में उतारा है. कई निर्दलीय महिला ओबीसी भी प्रत्याशी मैदान में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus