कुंदन कुमार/पटना: बिहार में 4 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. इस बार उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. दोनों तरफ से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं.
फिलहाल, चारों विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. 10 बजे तक मतदान प्रतिशत गया के इमामगंज में 10.46, बेलागंज में 11.12, तरारी विधानसभा उपचुनाव में 10 बजे तक 12.30 फीसदी मतदान, रामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 10 बजे तक 14.35 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, बूथ पर लंबी-लंबी कतार लगी हुई है.
जीतन राम मांझी जीतते रहे है चुनाव
एक तरफ जहां बिहार सरकार विकास के दावे कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अभी भी आम जनता अपने सुविधा की मांग को लेकर वोट बहिष्कार तक करने से नहीं चूकते है. आज विधानसभा का उपचुनाव है और इमामगंज से लगातार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी चुनाव जीतते रहे है.
पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार
पिछले लोकसभा में उन्होंने चुनाव लड़ा सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे और इस बार अपने बहू दीपा मांझी को चुनावी मैदान में उतार दिया और उनके लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास करने की बात कही, लेकिन अभी भी इमामगंज की जनता एक सड़क के लिए वोट बहिष्कार करने को मजबूर है और पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार किया है.
सिर्फ 2 वोट पड़े
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के भोखा पंचायत के ग्राम पननवां टाड़ सिवनडीह में वोट बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों ने ‘सड़क नहीं, तो वोट नहीं’ देने का बहिष्कार किया हैं. गांव में बैनर भी लगाया है. इलेक्शन कमीशन के जिला कंट्रोल रूम के अनुसार अब तक यहां 10 तक सिर्फ 2 वोट पड़े हैं.
सिर्फ 4 वोट पड़े
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में उत्कृमिक माध्यमिक विद्यालय तड़वा बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार किया गया है. सड़क नली-गली के निर्माण नहीं होने से तडवा के वोटर खफा हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से समझने पर अब तक सिर्फ 4 वोट पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का चौथे चरण की बिहार यात्रा 14 नवंबर बेगूसराय से होगी शुरू
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें