रायपुर। भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग का मॉकड्रिल किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह , नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहे.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा की कुशाभाऊ परिसर में बैठक के बाद मॉकडील का आयोजन किया गया. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी शामिल हुए. दिल्ली मुख्यालय से प्रशिक्षण लेकर आए चुनाव के प्रदेश प्रभारी शिवरतन शर्मा और सह प्रभारी नारायण चंदेल व कृष्णमूर्ति बांधी ने भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण दिया.
छत्तीसगढ़ के विधायकों का वोट मूल्य 11610
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों और सभी राज्यों के विधायक मतदान करते हैं. राज्य की जनसंख्या के अनुपात में हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है. मौजूदा चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है. छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129 है, यानी 90 विधायकों का कुल मत मूल्य 11,610 होता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक