Patna University Students Union Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अब 24 घंटे से भी कम समय बच गए हैं. 29 मार्च सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए हैं. इस बार पटना विश्वविद्यालय के 19,059 स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे. प्रचार प्रसार के दौरान कई हिंसक घटनाएं भी हुईं, जिसे लेकर पटना पुलिस सर्तक है. पटना पुलिस की टीम भी लगातार विवि में गश्ती कर रही है. मतदान के वक्त भी अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी.

जानिए कौन-कौन है उम्मीदवार?

पटना विवि छात्र संघ चुनाव के लिए आज शुक्रवार की शाम 4 बजे से चुनाव प्रचार रोक दिया गया. अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर कैंपेन ही कर सकते हैं. पटना विवि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं. अध्यक्ष पद पर अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी चुनाव लड़ रही हैं.

यहां बने है सबसे ज्यादा बूथ

छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान केंद्र की संख्या कुल 42 है. इनमें पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक नौ बूथ बनाए गए हैं. कारण यह है कि सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या 4461 यहीं है. इसके बाद मगध महिला कॉलेज में 5 बूथ, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में 5-5 बूथ बनाए गए. वहीं, पटना साइंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में 3-3 बूथ बनाए हैं. दरभंगा हाउस में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पत्रकार की पिटाई मामले में कार्रवाई

पुलिस ने प्रचार के दौरान हुए हिंसक घटना में पत्रकार की पिटाई मामले पर पांच छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि बीते बुधवार को मगध महिला कॉलेज में प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के गुट में भिड़ंत हो गई थी और जमकर मारपीट हुई थी. उस दौरान कुछ उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकार कृष्ण कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने उसी दिन देर रात तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भी भेज दिया.

ये भी पढ़ें- हद है…साल भर पहले चोरी हुए पंखे को लेकर वार्ड पार्षद ने युवक को बेरहमी से पीटा, माता-पिता और बहन को भी पीटने का आरोप