नई दिल्ली। भारत के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरु हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत वैंकया नायडू, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट डाल चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू का जीतना तय माना जा रहा है. हांलाकि कांग्रेस के लिए राहत की बात है कि उसके पाले से निकलकर एनडीए का दामन थाम चुके जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन कर रही है.
इस चुनाव पर वैंकया नायडू ने कहा कि वे किसी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं और अब किसी दल का सदस्य नहीं हैं. वे उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं और अनेक दल मेरा समर्थन कर रहे हैं. गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव एकतरफा नहीं हैं. यह संविधान के सिद्धांतों पर आधारित लड़ाई है.
मतदान शाम पांच बजे तक होगा और सात बजे तक नतीजा आने की उम्मीद है. सीक्रेट बैलट के जरिये उप राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होता है. इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट देते हैं. इसमें नामांकित सदस्य भी वोट देते हैं. इस चुनाव में बैलट पेपर पर कोई चुनाव चिन्ह नहीं होता बल्कि उम्मीदवारों के नाम होते हैं. एक विशेष पेन के इंक का ही वोटिंग के लिए इस्तेमाल होता है.