अमृतांशी जोशी, भोपाल। चुनाव और शराब का गठबंधन सदियों से चला रहा है। प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए शराब बांटते हैं। प्रदेश की 115 जनपद पंचायत की 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान कल है। सुबह 3 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान डाले जाएंगे। भोपाल में फंदा और बैरसिया राजगढ़ में ब्यावरा रायसेन में सिलवानी, बाड़ी सीहोर और विदिशा के बाद सौदा और विदिशा जनपद में मतदान होगा। इसी बीच वोटर्स को लुभाने के लिए प्रदेश में जमकर शराबखोरी हो रही है। भोपाल ज़िले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आबकारी विभाग ने चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक 900 लीटर शराब जब्त किया है। वहीं बीस दिन में अवैध शराब के खिलाफ 180 केस दर्ज हुए हैं।

Morning News MP: राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र दाखिले में शामिल होंगे CM शिवराज, मुख्यमंत्री आज करेंगे धुंआधार चुनावी दौरा, कांग्रेस आज से नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार की भरेगी हुंकार

पहले चरण में शनिवार को भोपाल में फंदा और बैरसिया राजगढ़ में ब्यावरा रायसेन में सिलवानी, बाड़ी सीहोर और विदिशा के बाद सौदा और विदिशा जनपद में मतदान होगा। क़रीब 27 हजार मतदान केंद्रों पर लोग मतदान करेंगे। करीब 1 करोड़ 49 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। प्रशासन, कलेक्टर और निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

इसी बीच वोटर्स को लुभाने के लिए लाए गए शराब को पुलिस और आबकारी विभाग लगातार जब्त कर रही है। ज़िले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीस दिन में अवैध शराब के खिलाफ 180 केस दर्ज हुए हैं। इस कार्रवाई में क़रीब 900 लीटर देशी-विदेशी और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया गया है। आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब का निर्माण परिवहन अवैध स्थलों पर शराब पीने और पिलाए जाने के ख़िलाफ केस दर्ज हुए हैं। बैरसिया ,खजूरी ,कोकता निर्वाचन क्षेत्रों में शराब की दुकान बंद करवाने के बाद भी आठ प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे पहले पाओ देशी विदेशी शराब इसके अलावा 135 किलो महुआ लाहन भी जब्त किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus