निमिष तिवारी, महासमुंद. बागबाहरा नगर पालिका परिषद के लिए 15 वार्डों के मतदाताओं ने राईट टू रिकॉल के तहत मतदान किया. नगर पालिका में कुल 54 प्रतिशत मतदाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसका रिजल्ट 17 अक्टूबर को आ जाएगा.

महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर पालिका परिषद के लिए “राईट टू रिकॉल” के तहत रविवार को मतदान हुआ. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पालिका के 19 पोलिंग बूथों में सुबह से ही मतदान शुरू किया गया. नवरात्र के चलते मतदान का प्रारंभिक प्रतिशत बहुत ही कम रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मतदान के लिए लोगों का रूझान बढ़ता गया. शाम 5 बजे तक बागबाहरा के कुल 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था.

आपको बता दें कि नगर पालिका के 15 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने कांग्रेस की अध्यक्ष बसंती बघेल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बागबाहरा में 15 वार्डों के 13,281 मददाताओं के लिए 19 मतदान केंद्रों में राईट टू रिकॉल के तहत मतदान किया गया.

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पालिका के टॉउन हॉल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां सभी ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. 17 अक्टूबर के दिन मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी.और बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला जनता के मत के रूप में ईव्हीएम से बाहरा आएगा.