सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर समेत कई जिलो में चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के लिए मतदान जारी है. सुबह 10 बजे से 3 बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है. व्यापारी मतदाता कड़ी धूप में लाइन लगकर चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. रायपुर में 9 हजार मतदाता हैं. रायपुर का प्रदेश स्तर में पदाधिकारियों के चुनाव में अहम भूमिका रहेगी.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में धीमी गति से शुरू हुआ चेंबर चुनाव, दूसरे पहर में तेजी की उम्मीद
लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन ने मत का किया प्रयोग
लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन और अमित जैन ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर अपने मत का प्रयोग किया है. रायपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए मतदाता जोर शोर से वोट डाल रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि लगभग 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. शांति पूर्ण तरीके से मतदान जारी है.
9 हजार 40 मतदाता कर रहे वोटिंग
रायपुर में लगभग 9 हजार 40 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. रायपुर, गरियबंद, महासमुंद और बालौदाबाजार के मतदाता मतदान कर रहे हैं. प्रदेश में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के लिए 16 हजार 615 मतदाता हैं. इसके पहले बिलासपुर, धमतरी, भिलाई, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरिया में चुनाव हो चुका है.
चार जिलों में मतदान जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पहले जितने जिलों में मतदान हुआ है, उन सभी जिलों का मत पेटी आ गया है. रविवार सुबह 10 बजे से मत की गिनती होगी. तीन राउंड में मतगणना किया जाएगा. प्रदेश में चार जिलों में मतदान सेंटर बनाया गया है.
रविवार को होगी मतगणना
बता दें कि चेंबर चुनाव में अब तक 6 दौर के चुनाव हो चुके हैं. शनिवार को अंतिम दौर का चुनाव रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद में हो रहा है. चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने तैयारियों को लेकर बताया कि सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा. रायपुर में 9 हजार सदस्यों के मतदान के लिए 39 बूथ में चुनाव होंगे. रविवार को मतगणना की जाएगी.
प्रदेश और जिला पदाधिकारियों का चुनाव
बता दें कि चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिले के भी पदाधिकारियों के लिए मतदान हो रहा है. राजधानी में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान होने हैं. इसके अलावा 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : चेंबर चुनाव : अपने ही पैनल की पोल खोल रहे एकता पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी, ऑडियो हुआ वायरल…
जीत को लेकर अपने-अपने दावे
चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल आमने-सामने हैं. व्यापारी एकता पैनल के सदस्य संपत अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. ये लग रहा है कि हमारी ही जीत होगी. प्रदेश की जनता इस बार नए चेहरे को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती है. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र जग्गी भी जय व्यापार पैनल के जीत के दावे कर रहे हैं.