छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइन लगी है। दोपहर एक बजे तक 50 से अधिक प्रतिशत वोट पड़ चुके है। इधर नांदिया गांव में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। वहीं अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 51.98% मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक मत डाले जा रहे हैं।

ये भी पढें: Amarwara By Election 2024: अमरवाड़ा में वोटिंग जारी, 332 मतदान केंद्र, कुल 9 प्रत्याशी मैदान में

इधर, अमरवाड़ा के ग्राम पंचायत मानेगांव के ग्राम नांदिया में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी और ग्राम के विकास को लेकर वोट नहीं डालने का फैसला लिया है। वहीं अधिकारी मौके पर पहुंचे है। ग्रामवासियों को समझाइश देने की कोशिश की जा रही है।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने एसपी मनीष खत्री और सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के साथ मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन पिपरिया राजगुरु में चल रहे मतदान कार्य का औचक निरीक्षण किया।

ये भी पढें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: विमान खरीदेगी सरकार, पेपरलेस विधानसभा की मंजूरी, 7 सिंचाई परियोजनाओं की मिली स्वीकृति

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं उन्होंने अमरवाड़ा में अपनी और कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया हैं।

अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला, 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच मुकाबला है। भाजपा के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम भलावी, निर्दलीय अतुल राजा उइके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के राजकुमार सरेयाम, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप, पनव शाह सरेयाम निर्दलीय और शोभाराम भलावी मैदान में है। आपको बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m