Kedarnath by-election 2024, देहरादून. रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बीच केदारनाथ उपचुनाव में 9 बजे तक कुल 4.30% मतदान हुआ है.

केदारनाथ सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत के बीच है. बता दें कि इसी साल 9 जुलाई को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन से ये सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद आज जनता अपना नया विधायक चुनेगी.

इसे भी पढ़ें : केदारनाथ में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? कल मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों की किस्मत, 173 बूथ पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि सुरक्षित और सफल मतदान कराने के लिए दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए 18 नवंबर को ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी. वहीं मंगलवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H