नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी, उत्तराखंड में 18.97 फीसदी और गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ। आंकड़ों से पता चला कि उत्तरी गोवा में जहां 26.26 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दक्षिण गोवा में 26.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले में 22.99 फीसदी, बरेली में 20.68 फीसदी, बिजनौर में 24.51 फीसदी, बदायूं में 21.95 फीसदी, मुरादाबाद में 25.84 फीसदी, रामपुर में 21.58 फीसदी, सहारनपुर में 25.16 फीसदी, संभल में 22.91 फीसदी और शाहजहांपुर में 21.55 फीसदी दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले में 15.04 प्रतिशत, बागेश्वर में 16.60 प्रतिशत, चमोली में 17.58 प्रतिशत, चंपावत में 17.88 प्रतिशत, देहरादून में 18.80 प्रतिशत, हरिद्वार में 22.41 प्रतिशत, नैनीताल में 20.63 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल में 16.46 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 14.96 प्रतिशत दर्ज किया गया। , रुद्रप्रयाग 19.39 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल 16.61 प्रतिशत, उधम सिंह नगर 20.54 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 16.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव आयोग ने कहा कि उपलब्ध कराया गया डेटा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से जानकारी में समय लगता है।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में, लगभग 2.02 करोड़ मतदाता नौ जिलों में 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 55 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण के चुनाव में 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तराखंड में, 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 150 से अधिक निर्दलीय शामिल हैं।