रायपुर. देश के 16वें राष्ट्रपति के चयन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार 2 घंटे में 55 विधायकों ने वोटिंग की है. राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया है. वहीं सबसे पहले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान करते हुए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी.

बता दें कि, राष्ट्रपति के चयन के लिए 2 घंटे में 55 विधायकों नो वोट डाला है. इस दौरान राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया है. सबसे पहले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया है. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से डॉ चरण दास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और कई विधायकों ने वोट डाला है.