शिखिल ब्यौहार,भोपाल. लोकसभा चुनावों में भारी गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई है। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने मौसम विभाग दिल्ली से सभी राज्यों की स्थिति की जानकारी मांगी थी। मध्यप्रदेश में चार चरणों के चुनाव के दौरान भीषण गर्मी का पूर्वानुमान रिपोर्ट मौसम विभाग ने जारी की। उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन मतदान को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं।

ग्वालियर में गर्मी के तीखे तेवर: 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, तीन दिन बाद फिर होगा बदलाव

राजन ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित दिया कि सभी मतदान केंद्रों में तेज गर्मी के साथ लू से बचाव के समुचित प्रबंध करें। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के निर्देश दिये हैं।

छिंदवाड़ा के विधायकों को लेकर CM मोहन का बड़ा बयान: कहा- कल किसने देखा है! कांग्रेस बोली- BJP ज्वाइन करने वाले नेता निर्लज्जता पर उतारू

हर मतदान केंद्र में मेडिकल किट का भी निर्देश जारी किया है। इस मेडिकल किट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर ग्रीष्मकाल में उपयोगी सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी मतदान दलों के पास ओआरएस पैकेट और तेज गर्मी से बचाव के लिए ‘क्या करें, क्या नहीं करें’ का पर्चा दिया जाएगा। सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में सभी जरूरी दवाइयों के साथ-साथ समुचित संख्या में पैरा-मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H