Vraj Iron And Steel IPO: व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज खुल गया है। खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 28 जून तक निवेश कर सकते हैं। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹171 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी कुल ₹171 करोड़ मूल्य के 8,260,870 नए शेयर जारी कर रही है। यह पूरी तरह से नया आईपीओ है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

खुदरा निवेशक अधिकतम 936 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹195-₹207 तय किया है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹207 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,904 का निवेश करना होगा।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,752 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में व्रज आयरन एंड स्टील का प्रीमियम 36.23%

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 36.23% यानी ₹75 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹207 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹282 पर हो सकती है। हालांकि, इसका अंदाजा सिर्फ लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग होती है।

इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है

कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है। इसके अलावा, करीब 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H