रायपुर. आज श्यामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र में विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। संगठन के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ निशुल्क डेंगू मलेरिया एवम स्वास्थ्य परीक्षण आयोजन का स्थानीय बस्ती के लोगो ने भरपूर लाभ उठाया।

इस दौरान विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा निवासियों को डेंगू से बचने की होमियोपोथिक दवा का निःशुल्क वितरण के साथ स्वास्थ्य सुरक्षित रखने स्वच्छता का संदेश दिया गया। शिविर के दौरान कृमिरोग, उदररोग, स्त्रीरोग और न्यूरो के मरीजो की संख्या अधिक रही।

कार्यक्रम के बीच ‘मोर रायपुर स्मार्टसिटी फाउंडेशन” के जनसम्पर्क अधिकारी श्री आशीष मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों ने विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन के सेवा कार्यो का अवलोकन करते हुए निस्वार्थ भाव से निरंतर जनहित सेवा आयोजन करने के लिए वीएसएसएस टीम का उत्साह बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन के दौरान आंगनबाड़ी सहायिकाओं के अतिरिक्त विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान के साथ सुनीता शर्मा, हरीश दीवान, आरती शुक्ला, मिथिलेश रिछारिया, सायरा खान, पं कान्हा शास्त्री, मुरारी पटेल, गौरव दुबे, हरिमोहन तिवारी व अन्य ने प्रमुख रूप से सक्रिय भूमिका निभाई।

संगठन के चिकित्सकों डॉ वीणा मिश्रा, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ आराधना कंडे, डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी ने चिकित्सा परीक्षण किया एवम संगठन की आहार विशेषज्ञ सारिका श्रीवास्तव व एक्यूप्रेशर में स्वाति दुबे ने अपनी अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान ने आयोजन में सहयोग देने के लिए पर्यवेक्षक श्रीमती सरोजा अयंगर एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं किरण पटेल, अशोक कुमारी बंजारे, नन्दा यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।