परवेज आलम/बगहा। बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) में रविवार का दिन पर्यटकों के लिए रोमांच और दहशत-दोनों का मिला-जुला अहसास लेकर आया। जंगल सफारी पर निकले सैलानियों का सफर अचानक उस वक्त यादगार बन गया जब एक खूबसूरत मगर खतरनाक तेंदुआ बिल्कुल करीब से दिखाई दिया। जीपों में बैठे पर्यटक कुछ पल के लिए सांसें रोककर खड़े रह गए कुदरत से इतना नजदीकी सामना रोज कहां होता है!
इसी बीच वाल्मीकिनगर के गोल चौक कॉलोनी में लोगों की सुबह उस वक्त सहम गई जब एक विशाल ब्लैक कोबरा घरों के पास दिखाई दिया। घबराए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया। राहत की सांस लेते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
चार महीने की रोक खत्म
मानसून में चार महीने तक बंद रहने के बाद नवंबर से VTR में पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं। नारायणी नदी, घने जंगल और पहाड़ियों की खूबसूरती के बीच देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ रोजाना यहां पहुंच रही है।
बाघ, तेंदुआ, गौर और संथाल भालू के साथ हिरण, मोर और कई पक्षियों के नजदीकी दीदार पर्यटकों को रोमांच से भर दे रहे हैं। सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल नए इंतज़ाम कर रही है ताकि दूर-दराज़ से आए सैलानियों का अनुभव यादगार बन सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

